इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है। इस दौरान रोजेदारों के बीच फलों की मांग बढ़ जाती है लेकिन पाकिस्तान में महंगाई का यह आलम है कि अंगूर, संतरा, सेब और केला जैसे आम फल भी खास हो गए हैं।
सोमवार, तीन अप्रैल 2023 को पाकिस्तान में एक किलो अंगूर का दाम 700 रुपये किलो था। संतरा भी 550 रुपये किलो बिक रहा था। सेब और केला भी कोई पीछे नहीं है।
क्या है आज फलों का भाव
पाकिस्तान में आज केले का भाव 250 रुपये प्रति दर्जन था। वहां सेब 450 रुपये किलो तो संतरा 550 रुपये किलो मिल रहा था। इस साइट पर अंगूरों का भाव 700 रुपये किलो तो तरबूज 650 रुपये किलो मिल रहा है। खरबूजा भी 550 रुपये किलो मिल रहा है। नारियल जहां 350 रुपये में, वहीं डाभ या कच्चा नारियल 300 रुपये का मिल रहा है। पपीता का भाव भी 350 रुपये किलो है।
सब्जी के क्या भाव
पाकिस्तान में सब्जी के भाव सुनेंगे तो आप आश्चर्य करेंगे। शॉपिंग वेबसाइट के मुताबिक वहां आज आलू का रेट 60 रुपये किलो है। यदि आप लाल आलू लेंगे तो 110 रुपये किलो मिलेगा। प्याज 180 रुपये किलो है तो टमाटर 70 रुपये किलो। नींबू का आज का रेट 850 रुपये किलो है। छिले मटर का तो भाव ही मत पूछिए।
आज इसका रेट 1,000 रुपये किलो है। लहसुन 640 रुपये किलो मिल रहा है तो अदरक 750 रुपये किलो। आज बैंगन का रेट 200 रुपये किलो और गोभी का रेट 170 रुपये किलो है। खीरा 130 रुपये किलो है तो बंदगोभी 120 रुपये किलो।
आटा-चावल का तो भाव ही मत पूछिए
गरीब लोगों को पेट भरने के लिए ज्यादा चीज नहीं चाहिए। उन्हें आटा और चावल-दाल मिल जाए तो ज्यादा चीज नहीं खोजते। लेकिन गरीबों को वह भी उचित कीमत में मुअस्सर नहीं है। आज इसी वेबसाइट पर खुले आटे का रेट 175 रुपये किलो है। ब्रांडेड आटे का भाव तो इससे भी ज्यादा है। इसी जगह सामान्य बासमती चावल का भाव 325 रुपये किलो है जबकि सामान्य सेला चावल का भाव 415 रुपये किलो है। सूजी का आज का रेट 230 रुपये किलो है जबकि बेसन का भाव 580 रुपये किलो है।
दाल दलहन के दाम भी कोई कम नहीं
वहां महंगाई का आलम सिर्फ फलों में ही दिख रहा हो, ऐसी बात नहीं है। इस समय वहां दाल-दलहन में भी उतनी ही महंगाई है। आज काला चना का रेट 300 रुपये किलो है। यदि सफेद या काबुली चना का रेट देखें तो 495 रुपये किलो है। यदि काबुली चना का बड़ा दाना चाहिए तो यह 620 रुपये किलो मिल रहा है। धुली उड़द की दाल 555 रुपये किलो और अरहर की दाल 540 रुपये किलो मिल रही है। गरीबों की दाल कही जाने वाली चना दाल भी 300 रुपये किलो है जबकि मसूर दाल 325 रुपये किलो। यदि आप मिक्स दाल लें तो यह 410 रुपये किलो मिलेगी। राजमा भी 375 रुपये किलो मिल रहा है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.