स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं वहीं 2,81,109 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस बीच मौत के आंकड़े में फिर उछाल आया है और 1733 मरीज कोरोना से जंग हार गए।
मौतों में आया बड़ा उछाल
भारत में एक दिन में 1,61,386 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 4.16 करोड़ से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटो के दौरान 1,733 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,97,975 हो गई है। जहां एक ओर कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं वहीं मौतों का बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है।
एक्टिव मरीजों में आई कमी
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,21,456 मामलों की कमी आई है और अब 16,21,603 मरीज इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है। रिकवरी रेट की बात करें तो कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 94.60 प्रतिशत है।
संक्रमण दर 9.26 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 9.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी है। संक्रमण के नए मामले आने से अब महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,16,30,885 हो गयी है। इस बीच, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 167.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.