कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शुक्रवार (आज) को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6050 पार कर गई है. पिछले 203 दिनों का ये रिकॉर्ड आंकड़ा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है. पिछले साल 16 सितंबर को कोरोना संक्रमण के 6298 मामले रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण देश में 14 लोगों की मौत भी हुई है जिसमें तीन मामले महाराष्ट्र से रिपोर्ट हुए हैं जबकि दो-दो केस कर्नाटक और राजस्थान में.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.39 और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नियमित रूप से दिशानिर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ने कोविड पर सभी राज्यों के साथ समीक्षा की है. आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बीते 195 दिनों में सबसे अधिक हैं. देश में गुरुवार को सक्रिय मामले बढ़कर 25 हजार 587 हो गए हैं.
Compiled: up18 News