हाथरस। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के सिकंदराराऊ आवास पर गुरुवार को 70 वर्षीय वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए । जिसमें वृद्धजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस दौरान शाम तक 25 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए ।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि उनके आवास पर शिविर लगाकर 25 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। उक्त कार्ड के जरिए वृद्धजन अपना 5 लाख तक इलाज करा सकते है। योजना का लाभ अवश्य लें। ये लाभकारी योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है।
इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, राघव विख्यात वार्ष्णेय , अमर दरगढ़, कमलेश शर्मा, चंचू वार्ष्णेय, रमेश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- नीरज चक्रपाणी