नूंह हिंसा पर हरियाणा के DGP ने कहा, उपद्रवियों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा

Regional

हिंसा में छह लोगों की मौत, 116 गिरफ्तार: सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में छह लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें से दो होमगार्ड और चार आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने तीन पलवल, दो गुरुग्राम, एक फरीदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।

उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जनता से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नूंह और आसपास के इलाकों में स्थिति सामान्य है, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 31 जुलाई को दो समूहों के बीच हुई हिंसा के मद्देनजर नूंह से सटे जिलों फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Compiled: up18 News