केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमरीका के उर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (USISCEP) के कामों की समीक्षा की गई। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि दोनों देशों ने हरित ऊर्जा में साझेदारी को और मजबूत और तेज करने का संकल्प लिया है। अमरीका की ओर से इसको लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत जहां से चाहेगा वहां से तेल खरीदेगा, इसका सीधा सा कारण है कि इस तरह की चर्चा को भारत की उपभोक्ता आबादी तक नहीं ले जाया जा सकता। इसके साथ ही उनसे रूस के साथ तेल खरीदने को लेकर सवाल किया गया कि क्या किसी ने रूस से तेल खरीदना बंद करने के लिए कहा है? जिसका जवाब देते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि हमें किसी ने नहीं कहा कि रूस से तेल मत खरीदो।
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारण के बारे में कहा कि “पेट्रोल और डीजल के संदर्भ में अगर उत्तर अमेरिका में 43-46% की वृद्धि होती है तो भारत में हम कीमतों में 2% के आसपास वृद्धि की अनुमति देते हैं।”
देश के पक्ष में भारत का निर्णय
हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूस से तेल खरीदने के मुद्दे में पीएम मोदी ने सलाह दी थी कि जो देश के लिए सबसे अच्छा हो वो किया जाए। एस जयशंकर ने कहा, “रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें दोगुनी हो गई। हमारे पास तेल खरीदने का दबाव था, लेकिन पीएम मोदी और सरकार का विचार था कि हमें वही करना है जो हमारे देश के लिए सबसे अच्छा है।”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.