Agra News: हनुमान जन्मोत्सव पर मां अंजनी धाम बनेगा फुलट्टी चौक, बैंड बाजे संग निकलेगी हनुमानजी की पालकी

विविध

आगरा। अंजनी धाम आयोजन समिति की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर फुलट्टी चौक को मां अंजनी धाम के रूप में सजाया जायेगा और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार को सेब का बाजार में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।

संयोजक राम टंडन ने बताया कि राम भक्तों द्वारा तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। 10 को सेब का बाजार से फुलट्टी चौक स्थित प्राचीन मां भगवती मंदिर तक अंजनी माता यात्रा में अंजनी मां का डोला निकला जाएगा और आरती होगी। 11 को सुबह मंदिर में अखंड रामायण का पाठ और श्रीराम परिवार पूजन किया जाएगा। 12 को सुबह हवन, कीर्तन, आरती और शाम को छह बजे अंजनी धाम पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य शोभायात्रा में हनुमान जी की पालकी के श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

अध्यक्ष हजारीलाल वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के समापन पर 1100 दीपों से महाआरती होगी। यात्रा में शामिल गणेश जी, श्रीराम दरबार, मां काली, कैला देवी, महाकाल, खाटूश्यामजी, नंदी बाबा सहित 12 झांकियों का समिति के पदाधिकारी भव्य स्वागत करेंगे।

जो यात्रा हरियाली वाटिका से शुरू होकर बसंत टॉकीज, धूलियागंज, बांस का बाजार, किनारी बाजार, सेब का बाजार होते हुए फुलट्टी चौक स्थित अंजनी धाम पर पहुंचेगी।

इस अवसर पर शिरोमणि सिंह, भारत भूषण, कमल शर्मा, राकेश भटनागर, नवीन शर्मा, विनय गौतम, त्रिलोकी चंद शर्मा, महावीर वर्मा, विजय कपूर, यादराम शर्मा, विपुल शर्मा, गोपाल मल्लप, ओम शर्मा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।