इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में एक बड़ा और अहम मोड़ आया जब दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से युद्ध पर विराम लगाने का फैसला लिया। 24 नवंबर से इस युद्ध पर 4 दिवसीय विराम लगाया गया। युद्ध विराम के दौरान इज़रायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है, तो हमास इज़रायली बंधकों के साथ ही अन्य देशों के बंधकों को भी रिहा कर रहा है। साथ ही इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से सीज़फायर का भी पालन किया गया।
4 दिवसीय युद्ध विराम के आखिरी दिन दोनों पक्षों ने एक बार फिर आपसी सहमति से युद्ध विराम की अवधि को 2 दिन आगे बढ़ा दिया। दोनों पक्षों ने इस दौरान भी कैदियों और बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी रखा। पर छठे दिन की शुरुआत में सीज़फायर का उल्लंघन हुआ।
इज़रायल ने इसका आरोप हमास पर और हमास ने इसका आरोप इज़रायल पर लगाया। आज युद्ध विराम के आखिरी दिन हमास ने एक इच्छा जताई है।
युद्धविराम को 4 और दिन बढ़ाने के लिए हमास है राजी
हमास ने आज युद्धविराम को 4 और दिन बढ़ाने की इच्छा जताई है। हमास के एक करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी। इस बारे में हमास ने मध्यस्थता कराने वालों को भी जानकारी दे दी है।
Compiled: up18 News