आगरा कांग्रेस का सड़क से जिला मुख्यालय तक हल्लाबोल, कहा- बदले की कार्यवाही रोके सरकार

Politics

आगरा – शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने आज ईडी द्वारा आरएसएस मोदी सरकार के इशारे पर राहुल गांधी सोनिया गांधी जी का उत्पीड़न, निराधार व पूर्णतः असत्य के सहारे बदनाम किए जाने को लेकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसीएम चतुर्थ श्री ब्रह्मदेव यादव को देकर ईडी सहित सभी संवैधानिक संस्थाओं का राजनैतिक विरोधी दलों के विरुद्ध की जा रही बदले की कार्यवाही को रोके जाने की मांग की गई।

इससे पूर्व कांग्रेस जन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुभाष पार्क पर बड़ी तादात में एकत्रित हुए , और वहां से हाथों में मोदी सरकार के विरुद्ध नारे लिखी तख्तियां, बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए एमजी रोड, धाकरान चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है कि जिस नेहरू गांधी परिवार ने अपना सब कुछ धन दौलत राष्ट्र को दान कर दी, आज उसी परिवार के विरुद्ध ऐसे लोग, जिनका की राष्ट्र के लिए कुछ भी योगदान नहीं है, उनको झूठा फसाने की कोशिश कर रहे हैं, जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रदेश कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ चेयरमैन विनोद बंसल ने कहा कि अब देश की जनता मोदी सरकार के चेहरे के पीछे छिपे घिनौने कृत्य को समझ चुकी है, कांग्रेस गांधीवादी तरीके से इसका कड़ा विरोध करेगी।

पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस प्रकार से बदले की कार्यवाही सोनिया गांधी – राहुल गांधी जी के विरुद्ध की है, सही मायने में मोदी शाह ने बर्र के छत्ते में हाथ डाला है, और अब मोदी सरकार किसी भी हालत में कांग्रेस जनों के आक्रोश से बच नहीं सकती है।

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि गोरे अंग्रेजों हुकूमत को जब कांग्रेस ने अहिंसावादी आंदोलन से उखाड़ फेंका, तो फिर आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो के पिट्ठू बने, जोकि झूंठ, नफरत के सहारे सत्ता पर काबिज हैं, इनकी तो कोई बिसात ही नहीं है, जोकि कांग्रेस जनों के आंदोलन का मुकाबला कर सकें, सही मायने में मोदी सरकार के पाप का घड़ा भर गया है, और कांग्रेस इस सरकार के पापों का अंत करेगी।

प्रदर्शन में प्रदेश सचिव अमित सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष अश्वनी जैन, डा. मधुरिमा शर्मा, मनोज जैन बोहरा, विष्णु दत्त शर्मा,विनोद जरारी, अजहर वारसी, नंदलाल भारती, पार्षद मनीष धाकड़, एआईसीसी सदस्य अनुज शर्मा, पीसीसी सदस्य मुन्ना लाल वर्मा, पूर्व पार्षदगण अशोक शर्मा, अहमद हसन, चौधरी बांके लाल, महावीर वर्मा, रामनाथ सिकरवार, नितिन वर्मा, अनवार सिद्दकी, अश्वनी कुमार बिट्टू, सत्येन्द्र केम , चौधरी लक्ष्मी नारायण,चन्द्र मोहन जैन मोनू, प्रदीप जैन सी ए, अजय बालमीक, ओम प्रकाश सिकरवार, राजीव गुप्ता, कपिल गौतम, सोनू अग्रवाल, बशीरुल हक, रेहान सैफी, मुकेश शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा एडवोकेट, रमा शंकर शर्मा एडवोकेट, विद्या माहौर, रमेश पहलवान, आई डी श्रीवास्तव, शिल्पा दीक्षित, संतोष चौधरी, कृष्णा तिवारी, नगीना चौधरी, ताहिर हुसैन, सोनू सक्सैना, आर वी सिंह धाकरे, हबीब कुरैशी, अनिल शर्मा, राजू माहौर, बबली माहौर, याकूब शेख सहित काफी संख्या में कांग्रेस जनों ने भाग लिया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.