आगरा में गूँजे खाटू श्याम के जयकारे, माथुरवैश्य समाज की भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

विविध

आगरा। अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता (मामा) का स्वागत-सम्मान ओमकार अपार्टमेंट में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रांसयमुना, बुंदूकटरा, सिकंदरा, शहर सहित आगरा की 32 इकाइयों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आगरा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का फूलमालाओं से स्वागत किया और उपहार भेंट किए। अपने संबोधन में मुकेश गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्नेह और सम्मान के लिए वह सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में सक्रिय और समर्पित लोगों को ही टीम से जोड़ा जाएगा तथा समाज में राजनीति करने वालों से दूरी रखी जाएगी।

खाटू श्यामजी भजन संध्या में उमड़ा उत्साह

कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र कंजोलिया ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर खाटू श्यामजी की भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। बाबा के भजनों पर भक्तगण झूमते नजर आए और माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता कोठिया और राजेश गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।

इन पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान आगरा की शाखा सभाओं के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में मनीष अलंकार, रीता अलंकार, राकेश मेरोठिया, आनंद गुप्ता (कानपुर), विनोद सर्राफ और दीपक (मुरैना) शामिल रहे।

इस अवसर पर विनोद कोठिया, शैलेंद्र कंजोलिया, प्रदीप गुप्ता, राजेश गुप्ता एडवोकेट, कमल प्रकाश, राजकुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, अमिष गुप्ता, प्रीति गुप्ता, अर्चना गुप्ता, ममता गुप्ता, संदीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने संगठनात्मक एकता और सांस्कृतिक आस्था—दोनों का सशक्त संदेश दिया।