आगरा किले के सामने रामलीला मैदान पर लाइट एंड साउंड शो में गूंजा, “जो बोले सो निहाल……”

स्थानीय समाचार

सफर-ए-शहादत से बताया सिखों का गौरवशाली इतिहास

आगरा। गुरुद्वारा गुरु का ताल एवं सिख समाज के सहयोग से अभियान फाउंडेशन द्वारा आगरा किला के सामने रामलीला मैदान में ‘एक शाम गुरु परिवार के नाम लाइट एंड साउंड’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ संत बाबा प्रीतम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि दुबे ने कहा कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था, जब-जब संसार में धर्म की हानि होगी तब-तब मैं अनेक रूपों में संसार में आऊंगा, क्या भगवान श्रीकृष्ण उस वक्त श्री गुरु गोविंद सिंह के रूप में नहीं आ सकते हैं।

श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों एवं माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित एक शाम गुरु परिवार के नाम सफर-ए-शहादत लाइट एंड साउंड कार्यक्रम द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत से साका सरहिंद तक का वृतांत प्रस्तुत किया गया। इसमें दिखाया गया कि छोटे-छोटे बच्चों ने सूबे के कोतवाल के प्रलोभन का तिरस्कार करते हुए अपने धर्म को नहीं छोड़ा। दो बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह दस लाख की फौज का सामना करते हुए शहादत को प्राप्त हुए। उस वक्त उनके पिता श्री गुरु गोविंद सिंह अपने पुत्रों को एक-एक कर शहीद होते देख रहे थे। इसका बड़ा ही मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया।

Donation

दोनों छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जिस बेबाकी से सामना करते हैं, उसे देख कर पूरा कार्यक्रम स्थल जयकारों से गुंजायमान होता रहा। जब छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह की गर्दन के पास दीवार आई और बड़े साहिबजादे बाबा जुझार सिंह की आंखों में पानी भर आया, तब बाबा फतेह सिंह ने कहा कि आप मौत के भय से घबरा गए, तब उनके जवाब को सुनकर कि तुम इस संसार में मेरे बाद आए हो और मुझ से पहले संसार छोड़ कर जा रहे हो, सभी की आँखें भर आईं।

पूरे कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड के साथ ही “देह शिव वर मोहे एह शुभ करमन ते कबहू न टरो” का जोशीला गायन किया गया। शबद के बाद पंजाबी रंगमंच के कलाकारों ने पुरातन युद्धकला का प्रदर्शन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम में अध्यक्ष बंटी ग्रोवर, शंकरेश शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर, कंवलदीप सिंह, बीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह सेटी, पुरन डावर, उपेंद्र सिंह लवली, रानी सिंह, रिक्की शर्मा, गोपाल शर्मा, संदीप आदि मौजूद रहे।

-up18news