लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस से नहीं हटाई गईं जीएसटी की दरें, पुराने स्लैब के हिसाब से जमा होगा प्रीमियम

Business

जैसलमेर। जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आज राजस्थान के जैसलमेर में पूरी हो गई। इस मीटिंग से उम्मीदें थीं कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी की दरें घटाई जाएंगी लेकिन इस बार भी ये आस पूरी नहीं हुई।

जीएसटी काउंसिल ने आज को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर टैक्स की दर घटाने का फैसला टाल दिया। जीएसटी बैठक से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

कुछ और तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरूरत-जीएसटी काउंसिल

जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में तय हुआ कि इस बारे में कुछ और तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरूरत है। इस बारे में आगे विचार-विमर्श के लिए जीओएम को काम सौंपा गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और राज्यों के वित्त मंत्रियों की मौजूदगी वाली जीएसटी काउंसिल ने यह फैसला किया.

इंश्योरेंस पर जीओएम की एक और बैठक होगी- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ग्रुप इंश्योरेंस, पर्सनल इंश्योरेंस, सीनियर सिटीजन की पॉलिसी पर टैक्सेशन के बारे में फैसला करने के लिए इंश्योरेंस पर जीओएम की एक और बैठक होगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि “कुछ सदस्यों ने कहा कि और चर्चा की जरूरत है। हम (जीओएम) जनवरी में फिर मिलेंगे।

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने नंवबर में जताई थी सहमति

जीएसटी काउंसिल ने सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में इंश्योरेंस पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) का गठन किया है, जिसने नवंबर में अपनी बैठक में टर्म प्लान के इंश्योरेंस प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने पर सहमति जताई थी।

इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस कवर के लिए सीनियर सिटीजन की तरफ से दिए गए प्रीमियम को भी टैक्स से छूट देने का प्रस्ताव किया गया है। सीनियर सिटीजन के अलावा दूसरे व्यक्तियों के पांच लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए पेमेंट किए गए प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने का भी प्रस्ताव है। हालांकि, पांच लाख रुपये से ज्यादा के हेल्थ इंश्योरेंस कवर वाली पॉलिसी के लिए पेमेंट किए गए प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी जारी रहेगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.