सरकार की सख्ती: हवाई किराए में 14 से 61 प्रत‍िशत तक की कमी

Business

सरकार की सख्ती के बाद एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह अब अपनी मर्जी के मुताबिक यात्रियों से किराया नहीं वसूल सकेंगी. सरकार की सख्ती के बाद पिछले 2 दिनों में दिल्ली से कई स्थानों के लिए अधिकतम हवाई किराए 14 से 61 फीसदीतक कम हो गए हैं. एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि एयरलाइंस कंपनियों को यात्रियों से उचित किराया लेना चाहिए. डीजीसीए और मेरा मंत्रालय इस पर रोजाना नजर रख रहा है.

सरकार ने एयरलाइंस से विशेष रूटों पर टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कारण बताने और उचित हवाई किराए को सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही सभी एयरलाइनों से किराए में बढ़ोतरी को रोकने और उचिर हवाई किराए के लिए नया मैकेनिज्म तैयार करने को कहा है. जिससे यात्रियों को महंगे किराए से राहत दी जा सके.

2 से 3 गुना ज्यादा बढ़ गया था किराया

दरअसल, 3 मई से गो फर्स्ट फ्लाइट के कैसिल होने जाने के बाद अन्य कंपनियों ने अपने फ्लाइट के किराए में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी यात्रियों को फ्लाइट से सफर करने लिए 2 से 3 गुना ज्यादा किराया चुकाना पड़ा. किराए की बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एयरलाइनों से इन मार्गों पर विशेष रूप से हाई रिजर्वेशन बुकिंग डिजाइनर (आरबीडी) क्लास के भीतर हवाई किराए की सेल्फ-मॉनिटरिंग करने का आग्रह किया है और अब DGCA एयरलाइन की प्रक्रिया की निगरानी करेगा.