सरकार ने JKLF पर प्रतिबंध बढ़ाया, JKPFL और JKPL के चार धड़े किए बैन

National

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग JKPFL और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग JKPL के चार धड़ों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

अमित शाह ने लिखा, “मोदी सरकार ने ‘जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (मोहम्मद यासीन मलिक गुट)’ को अगले पांच साल के लिए ‘ग़ैर-क़ानूनी संगठन’ घोषित कर दिया है.”

“यह प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले कामों में लगा हुआ है. देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर क़ानूनी नतीज़े भुगतने होंगे.”

अमित शाह ने साथ में गज़ट की एक कॉपी भी पोस्ट की है. इसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग (जेकेपीएल) के चार गुट जेकेपीएल (मुख़्तार अहमद वजा), जेकेपीएल (बशीर अहमद तोता), जेकेपीएल (ग़ुलाम मोहम्मद ख़ान सोपोरी) और याक़ूब शेख़ के नेतृत्व वाले जेकेपीएल (अज़ीज़ शेख़) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है.

-एजेंसी