हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 10 हजार से ज्यादा टूरिस्ट फंसे, रेस्क्यू के लिए सरकार ने 6 हेलिकॉप्टर लगाए

Exclusive

रेस्क्यू में सबसे ज्यादा कठिनाई लाहौल स्पीति के चंद्रताल में आ रही है, क्योंकि यहां तीन फीट से ज्यादा ताजा बर्फ गिरी है। शाम के वक्त का तापमान माइनस 5 डिग्री तक गिर रहा है। इस वजह से चंद्रताल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। दो दिनों के रेस्क्यू के दौरान प्रशासन ने लगभग 12 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटा दी है जबकि लगभग 25 किलोमीटर सड़क को अभी साफ करना बाकी है।

इसके बाद ही चंद्रताल से करीब 293 टूरिस्ट को रेस्क्यू करना संभव होगा। बताया जा रहा है कि मैसेंजर टीम बर्फ के ऊंचे पहाड़ को पैदल चलकर चंद्रताल गई है ताकि बर्फ में फंसे लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सके कि प्रशासन उन्हें निकालने की कोशिश कर रहा है।

बातल में भी टूरिस्ट फंसे होने की संभावना

लाहौल स्पीति के बातल में भी काफी संख्या में टूरिस्ट फंसे होने की सूचना है। जिला प्रशासन ने यहां के लिए भी एक टीम भेजी है। वहीं चंद्रताल में फंसे पर्यटकों में कुछ विदेशी पर्यटक व महिलाएं भी बताई जा रही हैं। CM सुखविंदर सुक्खू ने बताया कि बुजुर्ग व बीमार पर्यटकों को प्राथमिकता के आधार पर पहले रेस्क्यू किया जाएगा। आज दिनभर मौसम साफ रहा तो रेस्क्यू के काम में तेजी आएगी

कुल्लू जिले में सबसे ज्यादा पर्यटक

कुल्लू जिले के ऊंचे क्षेत्रों में सैकड़ों पर्यटक होटल, होम स्टे, टेंपरेरी टेंट या लोगों के घरों में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। मोबाइल नेटवर्क ठप होने तथा ब्लैकआउट की वजह से फोन बंद होने से इनके परिजन संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं इसलिए इनके परिजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
हालांकि, कुल्लू जिले में फंसे हुए लोग चंडीगढ़-मनाली हाईवे बहाल होने के बाद अब धीरे-धीरे अपने घरों को जाने शुरू हो गए हैं। सरकार की चिंता अब ट्राइबल एरिया में फंसे टूरिस्ट को लेकर है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 घंटे के दौरान 5000 से ज्यादा वाहनों में टूरिस्ट कुल्लू जिले के अलग अलग क्षेत्रों से वापस घरों को लौट गए हैं।

मणिमहेश में भी 200 से ज्यादा पर्यटक

उधर, चंबा के मणिमहेश में भी चार दिन 200 पर्यटक फंसे हुए हैं। सड़क की कनेक्टिविटी नहीं होने से इन्हें रेस्क्यू कर पाना मुश्किल है। किन्नौर की भावा वैली में भी एक दर्जन से ज्यादा ट्रैकर और लाहौल स्पीति की उदयपुर वैली में भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट फंसे हुए हैं। अच्छी बात यह है सभी सुरक्षित हैं और टेंपरेरी टेंट में शेल्टर लिए हुए हैं।

यहां मोबाइल नेटवर्क रिस्टोर

कुल्लू जिले के कई क्षेत्रों में आज मोबाइल नेटवर्क रिस्टोर कर दिया गया है। लाहौल स्पीति के सिस्सू में भी प्रशासन ने वाई-फाई, हॉट-स्पॉट का इंतजाम किया है ताकि लोग फोन कॉल कर सकें। इसके बाद जगह-जगह फंसे हुए पर्यटक प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। लाहौल स्पीति के सिस्सू में वाई-फाई व हॉट स्पॉट का इंतजाम किया गया है जिससे फंसे हुए लोग प्रशासन को कॉल करके संपर्क कर सकें।

DGP बोले, सभी लोग सुरक्षित

हिमाचल पुलिस की एक्टिंग DGP सतवंत अटवाल ने बताया कि मणिमहेश में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। जल्द सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि चंद्रताल से कुछ टूरिस्ट भुंतर लाए जा चुके हैं।

पुलिस को दिए दो सैटेलाइट फोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैंज क्षेत्र में बेहतर सम्पर्क सुविधा के लिए स्थानीय पुलिस को मौके पर ही दो सैटेलाइट फोन उपलब्ध करवाए गए हैं। बाढ़ से सम्पर्क व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है और प्रदेश सरकार इसे बहाल करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

मोबाइल चार्ज करने को वाहनों की टंकियां फुल करवा रहे

कुल्लू और भुंतर में लोग अपने वाहनों की टंकियां फुल करवा रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें दिनभर लगी रहीं, ताकि गाड़ी में मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सके। इसलिए लोगों में दिनभर पेट्रोल डालने को होड़ लगी रही।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.