अक्सर हॉस्पिटल में जांच के बाद रिपोर्ट के लिए लंबी लंबी लाइनें और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब रिपोर्ट के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ब्लड और यूरिन की रिपोर्ट अब आपके मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने हॉस्पिटलों में मरीजों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। अब रिपोर्ट के लिए उन्हें इधर से उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब रिपोर्ट उन्हें मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
प्रदेश में 75 सरकारी अस्पतालों में खून की जांच रिपोर्ट मरीजों को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से मिलना शुरू हो गई है।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार, लोगों को घर बैठे ही उनकी जांच रिपोर्ट मिले इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है।
जांच कराने के बाद मरीज या फिर उसके तीमारदार को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है, अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल में पंजीकरण के समय जो मोबाइल नंबर वह अपने रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे, उस पर उन्हें पहले जांच रिपोर्ट तैयार होने का मैसेज भेजा जाएगा। एसएमएस के माध्यम से ही रिपोर्ट का लिंक भेजा जाएगा, जिसे वह आसानी से डाउनलोड कर लेंगे।
-एजेंसी