उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो युवकों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया। इस घटना में छात्रा के दोनो पैर और एक हाथ कट गए है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं पुलिस मामले की जांच में लगी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। प्रभारी निरीक्षक, दरोगा और बीच अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। छात्रा के समुचित इलाज के लिए 5 लाख रुपए राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम और एसपी हॉस्पिटल में मौजूद है।
बरेली में छात्रा के साथ ट्रेन में हुई घटना पर सीएम योगी जी संज्ञान लेते हुये सख्त।
प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही सस्पेंड, छात्रा के समुचित इलाज के लिए 5 लाख रुपए राहत राशि तत्काल देने के निर्देश।
अपराधी कोई भी हो बचेगा नहीं ,, DM, SP हॉस्पिटल में मौजूद। pic.twitter.com/kJ9ZbLEdOy
पढ़ें :- हर वक्त कमजोरी और थकावट से रहते हैं परेशान, तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल, मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी
— Uma Yadav (@umayadavdwarka) October 11, 2023
सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 12वीं क्लास की छात्रा है। शाम को कोचिंग गई थी। छात्रा के परिवारवालों ने बताया कि इस दौरान उसे दो युवक मिले। जो पिछले दो महिनों से परेशान कर रहे थे। उस दिन भी उसे छेड़छाड़ करने लगे। जब छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। इस घटना में छात्रा के दोनो पैर घुटनों के नीचे और एक हाथ कट गया।
परिवार का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के परिवार से इसकी शिकायत भी की गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रा को इज्जतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रात में उसका ऑपरेशन हुआ है। एसपी सिटी के अनुसार पीड़ित छात्रा के परिवार ने एक युवक का नाम बताया है। मामले की जांच चल रही है कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया या फिर कोई हादसा हुआ है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.