राजस्थान के अजमेर में एक विवादित भाषण देने के मामले में गौहर चिश्ती को गिरफ़्तार कर लिया गया है. गौहर चिश्ती पर 17 जून को एक जुलूस के दौरान नूपुर शर्मा पर विवादित भाषण देने का आरोप है. पुलिस को गौहर की कई दिनों से तलाश थी. लेकिन अब गौहर को हैदराबाद से गिरफ़्तार कर लिया गया है.
अजमेर के एसपी चूना राम ने ये जानकारी दी है. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी की थी. आरोप है कि इसी के बाद अजमेर के निजाम गेट पर गौहर चिश्ती ने एक जुलूस के दौरान आपत्तिजनक भाषण दिया था.
एसपी चूना राम ने पत्रकारों को बताया कि इनके बैंक खातों की जानकारी और किस-किस के साथ और किन घटनाओं में संबंध हैं उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है, कॉल डिटेल्स की भी जानकारी की जा रही है.
राजस्थान के उदयपुर में जून में ही कन्हैया लाल की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी. दो लोगों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था और इसे बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का बदला बताया था.
दोनों की पहचान मोहम्मद रियाज़ और गौस मोहम्मद के रूप में हुई. बाद में दोनों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है.
दोनों एक वीडियो में कन्हैयालाल के सिर कलम कर देने की बात स्वीकार रहे हैं. इन्होंने इस वीडियो में पीएम मोदी की हत्या की भी धमकी दी थी. अब एनआईए इस मामले की जाँच कर रही है.
-एजेंसी