G-20 Summit in Agra: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- भारत के लिए ऐतिहासिक लम्हा, महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता

Regional

स्मृति ईरानी ने कहा कि मंत्रालय में महिला और शिशुओं को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है इसके साथ-साथ स्मृति ईरानी ने बताया कि डिजिटल क्षमता और भविष्य के कौशल को विकसित करना अभी प्रमुख उद्देशय है.

आगरा: G20 समिट आगरा में आज पहले दिन महिला सशक्तिकरण को लेकर होटल ताज कन्वेंशन में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ सत्र का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान मंच से स्मृति ईरानी ने G20 की मेजबानी को लेकर कहा कि भारत के लिए ऐतिहासिक लम्हा है, मेजबानी मिलना विश्व पटल पर देश की सफल नीतियों को दर्शाता है और G20 के मंच पर भारत महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर विकसित किए जा रहे हैं.

योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को मिल रहा है: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि मंत्रालय में महिला और शिशुओं को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है इसके साथ-साथ स्मृति ईरानी ने बताया कि डिजिटल क्षमता और भविष्य के कौशल को विकसित करना अभी प्रमुख उद्देशय है महिला सशक्तिकरण के माध्यम से बदलाव स्थापित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया है कि सरकार और महिला उद्यमियों के बीच संचालित कार्यों में सामंजस्य बिठाकर अंतिम पायदान तक लाभ पहुंचाना और महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना भी सरकार की प्राथमिकता है.

समिट में बेबीरानी मौर्य भी रहीं शामिल

G20 के महिला सशक्तिकरण के सत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास बेबी रानी मौर्य ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सम्बोधन दिया इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी महिला कल्याण को लेकर कई योजनाएं धरातल पर संचालित हैं जिससे महिलाओं को बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही G20 की महिला सशक्तिकरण की चेयरपर्सन डॉ संगीत रेड्डी समेत जी-20 के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखें.


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.