समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफ़ई में होगा. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके बताया कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सैफ़ई ले जाया जा रहा है.
मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा था. आज सुबह 8:16 बजे उनका निधन हुआ. सैफ़ई में मंगलवार को दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.
मुलायम सिंह यादव का आज गुरुग्राम में निधन हो गया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी. वह बीते 2 अक्टूबर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
रविवार को मेदांता अस्पताल ने बताया था कि मुलायम सिंह यादव की सेहत नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं.
-एजेंसी