इस साल से नोबेल पुरस्कार की ईनाम राशि होगी 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना

INTERNATIONAL

फाउंडेशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसके बाद साल 2023 के लिए हर कैटगरी में नोबेल पुरस्कार की ईनाम राशि बढ़कर 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना हो जाएगी. भारतीय मुद्रा में ये रकम अब 8.1 करोड़ रुपये होगी.

बयान में कहा गया है कि 2022 के आख़िर में नोबेल फाउंडेशन की निवेश की गई कुल पूंजी 5,799 स्वीडिश क्रोना तक हो गई है, और फाउंडेशन ने अब पुरस्कार राशि बढ़ाने का फ़ैसला इसलिए लिया है कि वो अब आर्थिक तौर पर ये कदम उठाने में सक्षम है.

1901 में जब सबसे पहले नोबेल पुरस्कार दिया जाना शुरु हुआ था, उस वक्त पुरस्कार राशि 150,782 स्वीडिश क्रोना प्रति कैटगरी हुआ करती थी. तब से लेकर अब तक पुरस्कार राशि में कई बार बदलाव किए गए हैं.

2012 में पुरस्कार की राशि को एक करोड़ स्वीडिश क्रोना से घटाकर 8 मिलियन स्वीडिश क्रोना कर दिया गया. फिर 2017 में इसे 8 मिलियन स्वीडिश क्रोना से बढ़ाकर 9 मिलियन स्वीडिश क्रोना किया गया. 2020 में इसे 10 मिलियन स्वीडिश क्रोना किया गया था.

फाउंडेशन ने कहा है कि इस साल अक्तूबर दो से नोबेल पुरस्कार जीतने वालों के नामों का एलान शुरू हो जाएगा.

Compiled: up18 News