दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने पीएम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ना मनाने का आरोप लगाया है और उन्हें अहंकारी बताया है.
केजरीवाल ने कहा, ‘एक-सवा लाख लोग यहां रामलीला मैदान में मौजूद हैं। करीब 20-25 हजार लोग बाहर से अभी आ रहे हैं।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। पीएम कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। 75 साल के इतिहास में पहली बार पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं। देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अहंकारी पीएम।’
केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है लेकिन पीएम ने अध्यादेश पारित कर दिया और आदेश को खारिज कर दिया। अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा, तानाशाही चलेगी। अब जनता सुप्रीम नहीं है। अब जनता नहीं, एलजी सुप्रीम होगा। जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। अंबेडकर ने संविधान में लिखा कि इस देश के अंदर जनतंत्र होगा, जनता सुप्रीम होगी। पीएम ने भारत का संविधान बदल दिया। अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों के नेताओं से मिल रहा हूं। दिल्ली वालों पूरे देश के लोग सभी आपके साथ हैं। 140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे। ये मत सोचना कि ये केवल दिल्ली वालों के साथ हुआ है। ऐसा ही अध्यादेश राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा। इसे अभी ही रोकना पड़ेगा।’
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली वालों ने 2014 में मोदीजी को 7 सीटें दीं लेकिन 70 में से 3 सीट बीजेपी को दीं, 67 सीटें आप को दीं। उसके बाद 2019 में कहा कि आप देश संभालो, लेकिन 70 में से 62 सीटें दीं, बोले केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालो। लेकिन वो फिर भी दिल्ली वालों के पीछे पड़े हुए हैं। आपसे देश नहीं संभल रहा है, बेड़ा गर्क कर दिया है आपने। दूध, सब्जी, एलपीजी कितनी महंगी होगी।’
केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है। चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है। इनको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे दूर करें। भ्रष्टाचार कैसे दूर करें। जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान हैं। रेलवे का क्या हाल कर दिया। बेड़ा गर्क कर दिया।’
केजरीवाल ने कहा, ‘2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने। 12 साल गुजरात के सीएम रहे। बीते 9 साल से पीएम हैं। 21 साल हो गए राज करते-करते। मैं 2015 में सीएम बना। मेरे को 8 साल हो गए। आज उन्हें चैलेंज करता हूं। 21 साल और आठ साल किसने ज्यादा काम किया।’
केजरीवाल ने कहा, ‘ मोदी जी कहते हैं कि गरीबों में रेवड़ी बांट दी। अरे मैंने तो गरीबों के हाथ में अगर चार रेवड़ी रख दी तो क्या हो गया। आपने दो पूरा का पूरा रेवड़ा अपने दोस्त के हाथ में रख दिया।’ केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे। हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया हैं। 100 सत्येंद्र जैन हैं। हमारा दूसरा आ जाएगा काम करने के लिए। जब इनको जेल में डालने से काम नहीं चला तो अध्यादेश लेकर आए हैं। दिल्ली के लोगों के ऊपर अध्यादेश थोपा जा रहा है। दिल्ली के सातों सांसद घर में छिपे हुए बैठे हैं।’
इस कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस नेता और निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शामिल हुए हैं। उनके अलावा पंजाब सीएम भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.