प्रवीणता एजुकेशन फाउंडेशन (गैर सरकारी संगठन) एक पहल बेहतर भविष्य की ओर आज जहाँ देश में बालकों का शोषण हो रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं हमारी संस्था प्रवीणता एजुकेशन फाउंडेशन गरीब छात्रों को शैक्षणिक सहायता प्रदान कर रही है, संस्था का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से असहाय बाल मजदूर, विकलांगों, अनाथों, आदिवासियों और दूरदराज के ग्रामीण जनता को शिक्षित और प्रबुद्ध करना है। युवाओं को सशक्त बनाना और सतत आजीविका के लिए व्यावसायिक/कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का काम भी संस्था कर रही है|
इसके साथ ही प्रवीणता एजुकेशन फाउंडेशन के मोबाइल एप्लीकेशन में KG से लेकर 12th तक का कोर्स फ्री प्रोवाइड किया जा रहा है जिसमें बच्चो को एनिमेटेड वीडियोस और पीडीऍफ़ नोट्स तथा मॉक टेस्ट प्रोवाइड किये जा रहे है जिससे बच्चो को पढाई में काफी सहायता मिल रही है|
प्रवीणता एजुकेशन फाउंडेशन एप्लीकेशन एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड करें,
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
+91 7060446180
या विजिट करे हमारी वेबसाइट www.pravinataedufoundation.org
या ईमेल करें [email protected]
Instagram = https://www.instagram.com/pravinataeducationfoundation/
Facebook = https://fb.me/Pravinataeducationfoundation