जर्मनी के फॉर्मूल वन के किंग सेबेस्टियन वेट्टल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे अभी एस्टन मार्टिन के ड्राइवर हैं. चार बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन सेबेस्टियन 2022 सीजन के अंत में रिटायरमेंट लेंगे. इस सीजन में वे आखिरी बार अपनी एफ वन के साथ रेसिंग ट्रैक पर दिखाई देंगे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 53 बार रेसिंग ट्रैक पर जीत हासिल की है. सेबेस्टियन ने साल 2007 में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई बार अपना दम दिखाया.
सेबेस्टियन फॉर्मूल वन की दुनिया के बेहतरीन रेसर्स में से एक हैं. वे ग्रांड प्रिक्स विक्टरी के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 53 मुकाबले जीते हैं. जबकि इस मामले में लुईस हैमिल्टन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 103 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं माइकल शूमाकर इस मामले में 91 जीतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सेबेस्टियन से जुड़ी दिलचस्प बात यह भी है कि वे चार बार फॉर्मूल वन के चैम्पियन रहे हैं. वे साल 2010 से 2013 तक चैम्पियन रहे.
सेबेस्टियन ने संन्यास की घोषणा के बाद कहा, ”मैंने पिछले 15 साल के करियर में कई बेहतरीन लोगों के साथ काम किया. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. मैं पिछले दो साल से एस्टन मार्टिन का ड्राइवर रहा हूं. हालांकि हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले.”
-एजेंसी