जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में फ़ोर-लेन सड़क के लिए बन रही एक सुरंग के धंसने से चार लोग घायल हो गए हैं और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बनिहाल के खूनी नाला इलाके में गुरुवार रात को सुरंग के मुहाने पर ही एक छोटा सा हिस्सा गिर गया था.
जम्मू-कश्मीर डिज़ास्टर मैनेजमेंट ऑथिरिटी का कहना है कि टनल में काम कर रहे दस मज़दूर लापता हैं.
अधिकारियों का कहना है कि सेना और पुलिस का संयुक्त बचाव और राहत कार्य जारी है. राहतकर्मियों ने चार घायल लोगों को निकाला है.
सुरंग के भीतर कई बुलडोज़र, ट्रक और अन्य मशीनें भी दबी हुई हैं.
रामबान के डीसी मसर्रत इस्लाम और एसएसपी मोहिता शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अंदर फंसे लोग उस कंपनी के कर्मचारी हैं जो इस टनल का ऑडिट कर रहे थे.
-एजेंसियां