राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से भयावह हादसा हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान एक स्कूल की गिरी छत भरभरा कर गिर गई। दरअसल, झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है। शिक्षक और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ.कौशल लोढ़ा ने बताया कि 40-50 घायल बच्चों को लाया गया था। इनमें से 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। अब जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
मच गई चीख-पुकार
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के वक्त 60 से भी ज्यादा छात्र कक्षा में मौजूद थे। जैसे ही छत गिरी, तेज आवाज सुनाई दी और चीख—पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीण और शिक्षक मलबा हटाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी साधनों से घायलों को मनोहरथाना के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर पहुंचे अफसर
इधर, हादसो की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य तेजी से शुरू कराया। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
बहुत पुराना था स्कूल भवन
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी पुराना था और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिये ये निर्देश
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!’
पीड़ितों की हरसंभव सहायता.. राजस्थान शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से बात की और तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा. शिक्षा मंत्री ने घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने के भी निर्देश दिए हैं. मंत्री ने जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्चों और परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना… अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झालावाड़ स्कूल हादसे पर ट्वीट कर कहा, ‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
साभार सहित