तेलुगु राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मशहूर हस्तियों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (27 अगस्त, 2022) को पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज से मुलाकात की।
शमशाबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब नोवोटेल होटल में दोपहर के वक्त मिताली राज, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं। संभावान जताई जा रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभिनेता जूनियर एनटीआर और नितिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।
वहीं जेपी नड्डा से मिताली राज की मुलाकात को लेकर एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी तेलंगाना में टॉलीवुड फिल्म स्टार्स और स्पोर्ट्स सेलेब्रिटीज का समर्थन ले रही है, इसका मतलब है कि बीजेपी जमीन पर मजबूत नहीं है। बंगाल में हमने वही परिणाम देखे हैं।
बता दें, जेपी नड्डा आज दोपहर श्री भद्रकाली मंदिर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार द्वारा की गई ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ के तीसरे चरण के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही वो हनमकोंडा आर्ट्स कॉलेज में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए आरजीआईए जाएंगे। इसके बाद शाम को जेपी नड्डा होटल लौटेंगे और तेलुगु फिल्म अभिनेता नितिन और राज्य के अन्य प्रमुख हस्तियों से भी मिलेंगे।
21 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साउथ के सुपरस्टार KTR से मुलाकात की थी। मुलाकात की तस्वीरों को शेयर कर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया था, “एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता और हमारे तेलुगु सिनेमा के रत्न, जूनियर एनटीआर के साथ हैदराबाद में अच्छी बातचीत हुई।” इस पर जूनियर NTR ने लिखा, “अमित शाहजी आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। ऐसे विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद।”
इससे पहले शाह ने फिल्म निर्माता रामोजी राव से उनके आवास पर मुलाकात की। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि रामोजी राव गारू की जीवन यात्रा फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखों लोगों के लिए अविश्वसनीय और प्रेरणादायक है। हैदराबाद में उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।
-एजेंसी