अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 साल की उम्र में निधन

INTERNATIONAL

किसिंजर, एक ऐसे राजनेता और जाने-माने राजनयिक थे जिन्होंने राष्ट्रपति रिचर्ड एम. निक्सन और जेराल्ड फोर्ड के प्रशासन के दौरान अमेरिकी विदेश नीति पर अभूतपूर्व काम किया.

वह अकेले ऐसे नेता थे जो विदेश मंत्री रहने का साथ साथ व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रहे और दोनों ही पद एक साथ संभाला. कहा जाता है कि उनका अमेरिकी विदेश नीति पर नियंत्रण किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति से अधिक था.

जब 1938 में जब वह नाज़ी जर्मनी से भाग कर एक यहूदी आप्रवासी के रूप में अमेरिका पहुंचे तो उन्हें बहुत कम अंग्रेजी बोलनी आती थी. लेकिन उन्होंने हार्वर्ड से स्नातक स्तर की पढ़ाई की, इतिहास में महारत हासिल की और एक लेखक के रूप में अपने कौशल का इस्तेमाल किया. राजनीति में में आने से पहले वह हावर्ड में पढ़ाते थे.

Compiled: up18 News