पटना। पूर्व आईपीएस अधिकारी व बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुणाल का आज (29 दिसंबर) निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। आज सुबह उन्हें कार्डियेक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद महावीर वात्सल्य अस्पताल लाया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। किशोर कुणाल जेडीयू नेता अशोक चौधरी के समधी और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के ससुर थे। किशोर कुणाल अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे।
आईपीएस अधिकारी के पद से रिटायर होने के बाद आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों से जुड़ गए थे। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर का पुनरुद्धार उनके ही प्रयासों से हुआ था। इसके अलावा पटना के कैंसर अस्पताल का निर्माण उन्होंने कराया था, जो आज कैंसर के उपचार का एक पेुमुख केंद्र है। किशोर कुणाल पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल के संस्थापक भी थे। वीपी सिंह की सरकार के समय उन्हें केंद्र सरकार विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।
10 अगस्त 1950 को किशोर कुणाल का जन्म हुआ था। मुजफ्फरपुर के बरुराज गांव से उन्होंने स्कूली शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से इतिहास और संस्कृत में ग्रेजुएशन किया था। 1972 में किशोर कुणाल गुजरात कैडर से आईपीएस अधिकारी बने। इसके बाद वे पुलिस अधीक्षक बने। 1978 में किशोर कुणाल को अहमदाबाद में पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। 1983 में प्रमोशन मिलने के बाद उन्हें पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया। 1990 से 1994 तक किशोर कुणाल ने गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पद पर काम किया।
किशोर कुणाल एक आईपीएस अधिकारी के रूप में भी धार्मिक कार्यों में शामिल होते थे। साल 2000 में आईपीएस अधिकारी के पद से रिटायर होने के बाद उन्हें केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय दरंभगा का कुलपति नियुक्ति किया गया। 2004 तक वे कुलपति के पद पर रहे. इसके बाद बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक बने।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.