कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चंद्रयान 3 के दक्षिणी ध्रुव पर की गई सॉफ़्ट लैंडिंग पर इसरो को बधाई देते हुए एक ख़त लिखा है.
उन्होंने इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ को लिखी चिट्ठी में कहा, “मैं आपको बताना चाहती हूं कि कल इसरो की उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूं. ये सभी भारतीयों को लिए गर्व का पल है. ख़ासकर नौजवानों के लिए. इसरो की ये बेहतरीन क्षमता दशकों की मेहनत का फल है. ”
बुधवार की शाम को चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ़्ट लैंडिंग की और अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में इतिहास रच दिया.
भारत पहला देश है जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ़्ट लैंडिंग करने में सफल रहा है.
साथ ही भारत उन देशों में शुमार हो गया है जो अब तक चांद पर पहुंच सके हैं. अब तक अमेरिका, सोवियत संघ और चीन ही ऐसे देश थे, जो चांद की सतह पर उतर पाए थे.
बीते दिनों रूस ने अपने मून मिशन के तहत लूना-25 क्राफ़्ट को चांद के फार साइड इलाके में भेजा था लेकिन लूना-25 ने क्रैश लैंडिंग की और रूस का ये मिशन फेल हो गया.
Compiled: up18 News