गोण्डा। कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान यूपी एनकाउंटर पर अपना बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर में हुई सराफा कारोबारी से लूट मामले में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बवाल जारी है। सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे जाति से सम्बंधित लोगों को चुनकर मारने का आरोप लगाया है। वहीं कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसको लेकर यूपी पुलिस को घेरा है।
शनिवार को एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते एनकाउंटर को लेकर कहा कि सरकार की नीति ठीक है। लेकिन पुलिस प्रमोशन पाने और पैसे के लिए एनकाउंटर कर रही है। उन्होंने अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर करने वाले आरोप का खंडन किया। बृजभूषण ने कहा कि यह सही नहीं है लेकिन पुलिस भी ठीक नहीं कर रही है।
पूर्व सांसद ने बातचीत के दौरान बुलडोजर नीति को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि बुलडोजर से किसी का भी घर ऐसे ही नहीं ढहाया जाना चाहिए।
-एजेंसी