भारतीय सदस्यों को रिहा कराने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने की ईरान से बात

National

एस. जयशंकर ने बताया है कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ईरान के सामने मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने की मांग की है.

जयशंकर ने इस फ़ोन कॉल के दौरान क्षेत्र के ताज़ा हालात, तनाव को और न बढ़ाने के महत्व, सब्र से काम लेने और तनाव को कूटनीति के ज़रिए कम करने पर भी चर्चा की.

ईरान ने शनिवार को इसराइली अरबपति कारोबारी से जुड़े मालवाहक जाहज को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. इसके चालक दल में भारतीय नाविक सवार हैं.

ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर हवाई हमला कर दिया था. हालांकि ईरान की तरफ़ से दागे गए अधिकतर हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को इसराइल ने अमेरिका की मदद से हवा में ही मार गिराया था.

इस घटनाक्रम के बाद से इसराइल और ईरान के बीच तनाव बड़ा हुआ है जिससे समूचे मध्य-पूर्व क्षेत्र में ख़तरा पैदा हो गया है.

भारत के इसराइल और ईरान दोनों देशों से क़रीबी रिश्ते हैं. भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.