रूस समर्थक अलगाववादियों की करेंगे मदद विदेशी लड़ाके: रक्षा मंत्री सर्गेई

INTERNATIONAL

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण में शामिल होने के लिये मध्य पूर्व और अन्य देशों से स्वयंसेवी लड़ाके तैनात करने का आदेश दिया है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस मध्य-पूर्व के देशों के 16 हजार से अधिक लड़ाकों को भर्ती करेगा। इन लड़ाकों में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जंग में रूस की मदद की थी।

रूस के इस ऐलान पर यूक्रेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक ने कहा कि रूस ने यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ हमले के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 16 हजार पूर्व आईएसआईएस लड़ाकों की भर्ती की घोषणा जल्दीबाजी में की है।

विदेशी लड़ाके रूस समर्थक अलगाववादियों की करेंगे मदद

रूसी रक्षा मंत्री शोइगू ने कहा कि ये लड़ाके पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों के क्षेत्रों की ओर से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे मुक्ति आंदोलन में भाग लेना चाहते हैं। साल 2015 से रूसी बल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन कर रहे हैं, जिनके शासन का इस्लामिक स्टेट समेत विभिन्न समूह विरोध करते आ रहे हैं। पुतिन ने शोइगु से कहा कि रूस को युद्ध क्षेत्र में जाने के लिए स्वयंसेवकों की मदद करनी चाहिए।

पुतिन बोले, विदेशी लड़ाके डोनबास के लोगों की मदद करेंगे

पुतिन ने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि यदि आप ऐसे लोगों को देखते हैं जो स्वैच्छिक आधार पर, विशेष रूप से पैसे के लिए नहीं, आपके साथ आते हैं और डोनबास में रहने वाले लोगों की मदद करते हैं तो ठीक है। आपको उनके साथ सहयोग करना होगा और उन्हें युद्ध क्षेत्र में जाने में मदद करने की आवश्यकता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रक्षा मंत्री का मतलब विशेष रूप से विदेशी स्वयंसेवकों से है। इसमें रूस के आम लोगों को जंग के लिए शामिल नहीं किया जाएगा।

यूक्रेन से जब्त हथियारों को डोनेट्स्क और लुगांस्क को सौंपा जाएगा

बैठक में व्लादिमीर पुतिन ने जोर देकर कहा कि कीव शासन के पश्चिमी प्रायोजक सक्रिय रूप से भाड़े के सैनिकों को इकट्ठा कर रहे हैं। पुतिन के पश्चिमी प्रायोजक से मतलब अमेरिका और नाटो देशों से था। उन्होंने दावा किया कि ये देश अपनी गतिविधि को छिपाने की कोशिश भी नहीं करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय कानून की खुले तौर पर उपेक्षा करते हैं। पुतिन ने यूक्रेनी सेना से जब्त किए गए हथियारों, छोटे हथियार, टैंक, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइलों को डोनेट्स्क और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक को सौंपने की मंजूरी भी दी।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.