मथुरा: पूछताछ करने गई पुलिस टीम के साथ विदेशी दंपत्ति ने की हाथापाई, कई मामलों में हैं नामजद, भेजा जेल

Crime

मथुरा: वीजा खत्म होने की जानकारी पर विदेशी दंपती से पूछताछ करने गई पुलिस टीम के साथ विदेशी दंपति ने हाथापाई की। इतना ही नहीं दोनों ने टीम में शामिल एक आरक्षी की वर्दी तक फाड़ दी। महिला सिपाही के हाथ में काट लिया। पुलिस ने रशियन दंपती को गिरफ्तार किया और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

मूलरूप से रशिया के रहने वाले नतालिया क्रिवोनोसावा और रोमानोमा योरोस्व्लोव 2013 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। दो साल पहले उनका वीजा खत्म हो गया। बार-बार एलआईयू और स्थानीय पुलिस ने नोटिस दिए लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिन से दोनों पति-पत्नी वृंदावन के रशियन बिल्डिंग से लापता हो गए। पुलिस लगातार इन्हें खोज रही थी।

कृष्णा वैली में छिपे

इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों थाना जैंत के एक कृष्णा वैली में एक फ्लैट में रह रहे हैं। जानकारी होने पर जांच अधिकारी और एलआईयू की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी। इस दौरान जब एलआईयू ने इनसे पासपोर्ट और वीजा मांगा तो दोनों भड़क गए। इसी बीच दोनों ने पुलिस पर हमला कर हाथापाई की।

इधर, वादी के अधिवक्ता रमाकांत भारद्वाज ने बताया कि 2019 में रशियन दंपती का वीजा खत्म हो गया था। इसके बावजूद ये लोग यहां रह रहे थे। इसके अलावा इन्होंने वृंदावन में एक सात मंजिला इमारत बनाई जबकि विकास प्राधिकरण से इसका तीन मंजिल का ही नक्शा पास था। इसे बाद प्राधिकरण ने फेल कर दिया था। बावजूद रशियन दंपती ने कुछ यूक्रेनी नागरिक और कुछ भारतीयों को सौ रुपये के स्टांप पर नोटेड कर दिया है। यह लोग गलत तरीके से रह रहे हैं। इनको पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत पकड़ा है।

रशियन दंपत्ति को भेजा जेल

कोतवाली प्रभारी वृंदावन अजय कौशल ने बताया कि एलआईयू टीम द्वारा दोनों विदेशी नागरिकों के संबंध में उच्चाधिकारियों से संपर्क किया तो पाया कि दोनों विदेशी नागरिकों का वीजा दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए इन्हें जेल भेजा है।

कई मामलों में हैं नामजद

सीओ सदर प्रवीण मालिक ने बताया कि बिल्डिंग में दो साल पहले लगी आग के मामले में दंपती के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। 25 सितंबर, 2020 को अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने दर्ज कराया था। वहीं एक और मुकदमा इन्हीं की बिल्डिंग में रहने वाले अलेक्जेंडर मायगकोव ने दर्ज कराया था।

इसके अलावा रशियन बिल्डिंग निर्माण में अनियमितता करते हुए विप्रा द्वारा नक्शे में पास तीन मंजिला इमारत के बावजूद चार मंजिल तक इमारत निर्माण का मुकदमा भी अदालत में चल रहा है। एक वर्ष पूर्व सातवीं मंजिल से विदेशी महिला की गिरकर हुई मौत के मामले में भी जांच चल रही है। रशियन दंपती के खिलाफ शिकायत पर जांच करने गई टीम पर दोनों ने हमला किया था। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.