आगरा: अगवा किशोरी की बरामदगी के लिए परिजनों ने दिया थाने के बाहर धरना, मिला कार्यवाई का आश्वासन

Crime

आगरा: युवक द्वारा किशोरी को अगवा करके ले जाने के मामले को 4 दिन से अधिक बीत गए हैं लेकिन पुलिस इस मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं कर पाई है। जिससे आक्रोशित होकर पीड़ित परिवार ने गुरुवार देर रात अछनेरा थाने पर पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जमकर हंगामा काटा और बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

कस्बा अछनेरा के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को सोमवार सुबह कस्बा का ही रहने वाला कुलदीप पुत्र कन्हैया अगवा करके ले गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। वे इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पर पहुंच गए। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस पूरे मामले को 4 से अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे उनकी बेटी की बरामदगी नहीं हो पा रही है। इसलिए वह अपने परिवार के साथ थाना अछनेरा के बाहर रोड़ पर ही बैठ गए। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रकरण में आरोपी कुलदीप के खिलाफ थाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपी तथा किशोरी की तलाश कर रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.