पहली बार पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर्स को किया सम्मानित, जया किशोरी व मैथिली ठाकुर सहित 23 लोगों को मिला अवॉर्ड

Exclusive

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ बांटे और अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया। यहां कई लोगों को उनके क्रिएटिविटी के लिए ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ बांटे गए, जिनमें फेमस सिंगर मैथिलि ठाकुर, अभिषेक मल्हन के भाई निश्चय मल्हन (ट्रिगर्ड इंसान) और ‘शार्क टैंक’ फेम अमन गुप्ता के नाम भी शामिल हैं।

दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कुल 23 क्रिएटर्स को उनके शानदार उपलब्धियों और कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए ये सम्मान उन्हें दिया है। बता दें कि इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है ताकि युवाओं को उनकी क्रिएटिविटी के लिए मोटिवेशन मिल सके।

इस खास आयोजन में पीएम मोदी ने इन क्रिएटर्स को अपने हाथों से सम्मान दिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर से कुछ सुनाने को कहा। पीएम मोदी ने कहा- आज कुछ सुना ही दो क्योंकि मेरा सुन-सुनकर लोग थक जाते हैं। मैथिली ने शिवरात्रि पर काफी शानदार शिव भजन गाकर सुनाया।

पीएम मोदी ने कहा, कुछ सुनाइए… कुछ ट्रिगर हो जाए

वहीं पीएम मोदी ने ‘ट्रिगर्ड इंसान’ को अवॉर्ड देते हुए कहा- कुछ सुनाइए, कुछ ट्रिगर हो जाए। निश्चय मल्हान को गेमिंग में उनकी क्रिएटिविटी के लिए ये अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कहा, ‘थैंक यू पीएम सर इस अवॉर्ड के लिए। मैं वाकइ इतना ज्यादा नर्वस हूं। मैंने कुछ नहीं सोच रखा था, मुझे पता नहीं था कि यहां आकर कुछ बोलना पड़ेगा। जब मैंने देखा कि सब आकर यहां कुछ बोल रहे हैं तब से मैं सोच रहा था, लिख रहा था फोन में कि क्या बोलूंगा और अभी भी नहीं पता है कि क्या बोल रहा हूं। वैसे एक चीज बोलनी थी कि गेमिंग कैटिगरी में ये अवॉर्ड दिया गया है तो उसके लिए थैंक यू सर कि गेमिंग को भी स्वीकार किया जा रहा है और ये बड़ी चीज है।’

अमन गुप्ता ने कहा, आज के समय में हमारा 70% प्रॉडक्ट मेड इन इंडिया

अमन गुप्ता को भी पीएम ने अपने हाथों ये अवॉर्ड दिया और कहा, ‘अमन बहुत-बहुत बधाई हो। आपके जीवन में सफलता मिली और दुनिया को भी दिखा रहे हो, जरा बताइए।’ अमन ने कहा, ‘सर 2016 में जब स्टार्टअप इंडिया आया था हमने अपनी कंपनी स्टार्ट की थी। जब स्टार्ट की थी लोग कहते थे- ये क्या कर लेंगे, छोटा सा ब्रैंड है, कुछ नहीं कर पाएंगे। साल 2024 में हम दुनिया के सेकंड लार्जेस्ट हैं। 2021 में कोविड आया, हमारा सारा सामान इंडिया के बाहर बनता था। 2021 में आपने मेक इन इंडिया स्टार्ट किया था, आज के समय में 70% प्रोडक्ट मेड इन इंडिया है। अगला उद्देशेय ये है कि इंडिया से कोई अच्छा ब्रैंड बाहर जाए और लोग हमारे प्रोडक्ट लाइन लगा कर खरीदें सर।’

23 विजेताओं को सम्मानित किया गया

बता दें कि इन 3 सहित 23 विजेताओं को सम्मानित किया गया। ये अवॉ़र्ड बेस्ट कहानीकार समेट 20 अलग कैटिगरी में दिया किया गया है। जिन लोगों को ये खास सम्मान दिया गया है उनमें मैथिली ठाकुर के अलावा जया किशोरी , ग्रीन चैंपियन कैटगरी में पंखती पांडे, बेस्ट स्टोरीटेलर के लिए कार्तिका गोविंदासामी, टेक कैटिगरी के लिए गौरव चौधरी को भी सम्मान मिला। गेमिंग के लिए ट्रिगर्ड इंसान को और अमन गुप्ता को सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।

इन लोगों को किया गया सम्मानित

सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.