पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम है। विदेश मंत्री ने कहा कि सरकारी यात्रा सम्मान की दृष्टि से बहुत बड़ी बात है। यह सम्मान कुछ ही लोगों को दिया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेगा। इसलिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बड़ा महत्व बहुत बड़ा है।
यूएन हेडक्वार्टर में योग दिवस की अगुवाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की सरकारी यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के साथ पहले से ही मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी की अमेरिका की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी। यहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।
व्हाइट हाउस में पारंपरिक स्वागत होगा
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डी.सी. जाएंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को जारी रखते हुए उनसे मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
मिस्र यात्रा पर भी जाएंगे मोदी
मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।’ प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे। यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.