आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद आर. के. पटेल ने आज शहर के प्रमुख स्मारकों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ताजमहल पर पांच फोटोग्राफरों को नियम विरुद्ध कार्य करते पकड़ा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि ताजमहल पर एक दिन पूर्व ही विभाग के शिफ्ट इंचार्ज व अन्य कर्मचारी से लाइसेंसी फोटोग्राफर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था। इसके खिलाफ शिफ्ट इंचार्ज तनुज शर्मा ने थाना ताजगंज में तहरीर भी दी थी।
अधीक्षण पुरातत्वविद पटेल ने आज सिकन्दरा, आगरा किला, एत्माद्दौला व मेहताब बाग आदि स्मारकों का भी दौरा किया। सिकन्दरा में उन्होंने सर्वाधिक समय बिताया और अव्यवस्थाओं की शिकायत की जांच की। पटेल ने अधीनस्थों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा सिकन्दरा में अव्यवस्थाओं की शिकायत की गई है।