बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें सिद्धार्थ खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। शांतन बागची के डायरेक्शन में बनी ये मूवी थिएटर्स नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसकी डेट भी रिवील हो चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि आप ये फिल्म कब और कहां देख सकते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘मिशन मजनू’ फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी।’ उन्होंने हैशटैग लिखा है- #MissionMajnu #DeshKeLiyeMajnu। इस पोस्टर में सिद्धार्थ इंटेंस लुक में हाथ में रिवॉल्वर पकड़े नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में गुस्सा साफ दिख रहा है। चेहरे पर चोट के निशान भी हैं।
कब और कहां देख सकते हैं ‘मिशन मजनू’
‘मिशन मजनू’ एक एक्शन मूवी है, लेकिन ये थिएटर्स में रिलीज होने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये 20 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
‘मिशन मजनू’ फिल्म के बारे में डिटेल में जानिए
ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी है। इसे रॉनी स्क्रूवाला, अमर बूटाला और गरिमा मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में देश के सबसे बड़े गुप्त ऑपरेशन की अनकही कहानी को दिखाया गया है। ये पहले 13 मई 2022 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। फिर इसकी डेट आगे खिसकाकर 10 जून 2022 रखी गई। फाइनली अब ये 20 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। इसमें सिद्धार्थ और रश्मिका के अलावा परमीत सेठी, शरीब हाशमी जैसे स्टार्स भी हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.