गुजरात के औरंगा पर बुलेट ट्रेन के लिए बनकर तैयार हुआ पहला पुल

National

समय समय पर अपने फॉलोअर्स को रेलवे में हो रहे विकास के बारे में अपडेट रखता है। हाल ही में रेल मंत्रालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने गुजरात के औरंगा पुल की एक मनमोहक तस्वीर साझा की। यह बुलेट ट्रेन के लिए नदी पर पहला पुल तैयार किया गया है। नवंबर 2021 में काम शुरू होने के बाद से महत्वाकांक्षी परियोजना लगातार प्रगति कर रही है। छह नदियों पर पुल बनाए गए हैं- वलसाड जिले में पार, औरंगा, नवसारी में पूर्णा, मिंधोला, अंबिका और वेंगानिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

सोशल मीडिया पर इस समय हरे-भरे हरियाली से घिरे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के औरंगा नदी रेल मार्ग की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। रेल मंत्रालय ने गुजरात के औरंगा पुल की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इसका निर्माण मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए किया गया है। वलसाड जिले में औरंगा नदी पर नदी पुल का निर्माण कार्य अगस्त 2023 में पूरा हुआ।

रेल मंत्रालय ने शेयर की मनमोहक तस्वीर

रेल मंत्रालय ने एक्स अकाउंट से इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, प्रकृति की सुंदरता के साथ प्रौद्योगिकी के चमत्कारों का मिश्रण। गुजरात के वलसाड में औरंगा ब्रिज बुलेट ट्रेन के साथ भविष्य की यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है। अपलोड होने के एक घंटे के भीतर, तस्वीर को 20,000 से अधिक बार देखा गया और अनगिनत लाइक और कमेंट मिल रहे है।

सिर्फ इतने घंटे हो होगा सफर

मुंबई और अहमदाबाद भारत के दो सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र अहमदाबाद-मुंबई हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की बदौलत अधिक जुड़ सकते हैं। देश में पहली हाई-स्पीड रेल लाइन जब पूरी हो जाएगी तो दोनों शहरों के बीच औसत यात्रा समय 6 घंटे 35 मिनट से घटकर सिर्फ दो घंटे और कुछ मिनट की रह जाएगी। जापानी सरकार की वित्तीय सहायता से नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) लगभग 1.1 लाख करोड़ की लागत से इस गेम-चेंजिंग प्रोजेक्ट को क्रियान्वित कर रहा है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.