पाकिस्तान में गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है. फायरिंग में पूर्व पीएम जख्मी हुए हैं. उनके पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि इस हमले में इमरान के मैनेजर समेत कुल 5 लोग घायल हुए हैं.
जियो न्यूज़ के मुताबिक इमरान फिलहाल सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद रैली में अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर कई ऐम्बुलेंस देखी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि अभी नहीं कर पाई है कि गोली उसी शख्स ने चलाई है या किसी और ने. पाकिस्तान में इमरान खान के हक़ीक़ी आज़ादी मार्च का आज सातवां दिन है.
-Compiled: up18 News