देश में इस वक्त चुनावी माहौल है। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 मई के बीच वोटिंग होनी है। राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं और सोशल मीडिया इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक खास राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते और उनके लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। अब आमिर की टीम ने इसे फेक और फर्जी बताते हुए पुलिस में FIR दर्ज करवाई है।
आमिर खान ने बयान जारी कर वायरल हो रहे वीडियो को फेक बताया है। यह भी कहा है कि उनका इस वीडियो से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो फर्जी है और झूठ है। आमिर खान के आधिकारिक प्रवक्ता ने बयान में कहा है, ‘हम यह साफ करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है।’
फेक वीडियो देख चिंता में हैं आमिर खान
इस बयान में आगे कहा गया है, ‘आमिर ने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के जरिए मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है। हम हालिया वायरल वीडियो को देखकर बहुत चिंतित हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं। आमिर यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है।’
आमिर ने साइबर सेल में दर्ज करवाई फिर
आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि इस फेक वीडियो के बारे में विभिन्न अधिकारियों को सूचना दी गई है। मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में इस बाबत एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। आमिर खान सभी देशवासियों से अपील करना चाहते हैं कि वह ऐसे किसी भाम्रक वीडियो पर भरोसा ना करें। साथ ही चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, मतदान करें और चुनावी प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बनें। वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक से लौट आए हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग कर रहे हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.