आगरा:;शहर में आर ए मूवीज़ के बैनर तले बनी फ़िल्म “तलाक़ अब नहीं ” को खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दसवे संस्करण में सम्मानित किया गया। फ़िल्म के लेखक, निर्देशक सूरज तिवारी और प्रोडूसर रंजीत सामा हैं। सूरज तिवारी फ़िल्म के सेलेक्ट होने के बाद महोत्सव में भाग लेने के लिए गए थे, खजुराहो में कई देशों की फिल्मों ने भाग लिया था। सात दिवसीय महोत्सव में देश विदेश की फिल्मों के साथ साथ लगभव हर प्रदेश के लोक नृत्य और गायन आदि का रोज़ाना मंच पर प्रदर्शन होता रहा।
आगरा से भाग लेने वाली और सेलेक्ट होकर सम्मान लेने वाली ये इकलौती फ़िल्म थी, इस फ़िल्म में ज्यादा से ज्यादा आगरा कलाकारों को काम दिया गया है। संगीत शिवि सरिन का है। गीत मुंबई के प्रसिद्ध सिंगर शहीद माल्या ने गाया है। मुख्य कलाकार जितेश आसीवाल, तनु सोलंकी, पलक सक्सेना, अनिल जैन, विकास शर्मा, जया सिंह, रेखा नागपाल शर्मा, चंद्र शेखर, राहुल अचलेश गुप्ता, मुकेश नेचुरल, महेश चंद्र, एडवोकेट संजय सिंह आदि हैं।
फ़िल्म जल्दी ही पब्लिक प्रेव्यू एवं रिलीज़ होगी। फेस्टिवल के चेयरपर्सन और प्रसिद्ध कलाकार राजा बुंदेला ने सम्मानित किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.