दक्षिण भारतीय फ़िल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल होने के लिए निजी श्रेणी में आवेदन किया है.
कुछ समय पहले तक फ़िल्म के निर्माता उम्मीद लगा रहे थे कि भारत सरकार की ओर से इस फ़िल्म को ऑस्कर में नामांकित किया जाएगा.
लेकिन डायरेक्टर पान नलिन की गुजराती फ़िल्म ‘छेल्लो शो’ को भारत की ओर से 95वें ऑस्कर्स के लिए आधिकारिक रूप से भेजा गया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर आरआरआर फ़िल्म के प्रशसंकों में निराशा देखी गयी थी.
लेकिन अब एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर ने ऑस्कर की सभी मुख्य श्रेणियों में आवेदन किया है.
आरआरआर ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, स्क्रीनप्ले, ऑरिजिनल स्कोर, एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफ़ी, साउंड और प्रोडक्शन डिज़ाइन से लेकर वीएफ़एक्स आदि श्रेणियों में आवेदन किया है.
इसके बाद लॉस एंजेल्स के चीनी थिएटर में इस फ़िल्म की मेग्रा स्क्रीनिंग हुई.
-एजेंसी