मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज भी संसद में मणिपुर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा का कामकाज तो शुरू होने के कुछ देर बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में भी हंगामा जारी रहने पर आसन ने सदन की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी जबकि राज्यसभा में हंगामा जारी रहने पर स्पीकर जगदीप धनखड़ ने दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
दरअसल, विपक्ष मणिपुर को लेकर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। हालांकि सरकार भी इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार है और उसने कहा है कि जब भी अध्यक्ष इसके लिए समय देंगे, चर्चा होगी। सरकार ने बताया कि चूंकि ऐसे मामलों में नोडल एजेंसी गृह मंत्रालय होता है, इसलिए मणिपुर पर चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे। सत्तारूढ़ दल ने कहा कि पीएम के बयान की मांग करके विपक्ष जानबूझकर चर्चा से भागने और सदन को बाधित करने की कोशिश कर रहा है।
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा दोपहर 12 बजे के बाद भी जारी रहा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। इसके बाद भी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। लगातार शोरगुल जारी देख आसन ने 24 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ को बोलने नहीं दिया गया
लोकसभा स्पीकर ने मणिपुर घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बोलने का मौका दिया। जब राजनाथ बोलने उठे तो विपक्ष सदन में शोरगुल कर रहा था। राजनाथ को बोलने नहीं दिया जा रहा था। हालांकि, राजनाथ ने कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत गंभीर है। मणिपुर में जो कुछ भी हुआ, उससे मानवता शर्मसार हुई है। हमें स्वयं भी अहसास होता है कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है, उससे राष्ट्र का अपमान हुआ है।
सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटनाओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी लेकिन संसद में चर्चा हो। मैंने कल सर्वदलीय बैठक में भी इस मामले पर कहा कि इस पर चर्चा हो। मैं आज भी कहता हूं कि मणिपुर की घटना पर चर्चा हो लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो अनावश्यक विरोध पैदा करना चाहते हैं ताकि इस पर चर्चा नहीं हो सके। सचमुच विपक्ष मणिपुर की घटना को लेकर जितना गंभीर होना चाहिए, उतना नहीं है। मणिपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए चर्चा होनी चाहिए, मणिपुर की घटना को विपक्ष भी गंभीरता से ले।
विपक्ष पर भड़के ओम बिरला
विपक्ष के शोरगुल पर ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदन नहीं चलाना चाहते हैं। सभी सांसद चाहते हैं कि सदन चले, क्या नारेबाजी से समस्याओं का समाधान होगा। चर्चा से समाधान होगा। ये तरीका उचित नहीं है।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सांसद मणिपुर वीडियो के मुद्दे पर हंगामा करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्षी तुरंत मणिपुर के मुद्दे पर बहस करना चाहते थे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है। नारेबाजी से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।
राघव चड्ढा से बोले राज्यसभा के सभापति धनखड़
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ आप सांसद राघव चड्ढा पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा स्कूल के छात्र की तरह यहां नहीं कर सकते हैं। कुछ डेकोरम सीखिए। जब कोई बोल रहा होता तो मत उठिए।
ज्ञात रहे कि गुरुवार को भी मॉनसून सत्र के पहले दिन मणिपुर के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। इस कारण संसद में कोई काम नहीं हो पाया था। मणिपुर घटना का मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Compiled: up18 News