उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। इस ब्लास्ट में लगी आग से चार लोगो की मौत हो गई है और कई लोगो के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#Breaking News: कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट, चार लोगो की मौत, कई लोग गंभीर रुप से घायल #कौशांबी #Kaushambi pic.twitter.com/O3xpx4YWB1
— princy sahu (@princysahujst7) February 25, 2024
पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का है जहां पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट के बाद आग लग गई। जिसमें अब तक चार लोगो की मौत की खबर है।
वहीं कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से चार लोगो की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये पटाखा फैक्ट्री आबादी वाले इलाके से बाहर है इसलिए इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो लोग वहां काम कर रहे थे उन्ही की मौत हुई और कुछ घायल हुए है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.