रिलेशनशिप: बॉडी लैंग्वेज से पहचाना जा सकता है फिअर ऑफ इंटिमेसी

Life Style

समाज इंटिमेसी शब्द का मतलब ही गलत निकालता है। इंटिमेसी बेडरूम से नहीं, बल्कि बेडरूम के बाहर शुरू होती है। जब आप पार्टनर के अचानक से बाल संवारें या उसको हग कर लें, उसकी पीठ थपथपाएं या उनके गालों को सहलाएं, इस तरह की बॉडी लैंग्वेज इंटिमेसी को दर्शाती है।

रिसर्चगेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया में करीब 30 से 40 फीसदी लोग ऐसी मानसिक उलझनों से घिरे रहते हैं और दिल की बात कह नहीं पाते। ऐसे लोगों की चाहत और प्यार उनके दिल में ही दबा रह जाता है। वे चाहकर भी किसी का हाथ थामने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। इसे ‘फिअर ऑफ इंटिमेसी’ कहा जाता है।

‘फिअर ऑफ इंटिमेसी’ यानी किसी के करीब जाने का डर, अंतरंग संबंध बनाने से घबराहट। यह समस्या टीनएजर्स या यंग कपल में ही देखने को नहीं मिलती बल्कि शादीशुदा कपल्स भी इस मुश्किल से जूझ रहे हैं।

यह डर बढ़ने पर इंटिमेसी एंग्जाइटी डिसऑर्डर, सोशल फोबिया और अवॉइडेंट पर्सनैलिटी डिसऑर्डर में बदल जाता है। इस प्रॉब्लम को लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए तो लोगों का घुलना-मिलना कम होता जाता है। कुछ तो इस डर के कारण रिलेशनशिप से बचते हैं या फिर कभी शादी नहीं करते।

– एजेंसी