जाने-माने अभिनेता फ़रहान अख़्तर ने लिखा है कि किसी के दबाव में मांगी गई माफ़ी कभी दिल से नहीं होती. अख़्तर ने इस ट्वीट में कोई और ज़िक्र नहीं किया है लेकिन मानकर चला जा रहा है कि यह ट्वीट नूपुर शर्मा को लेकर है. नूपुर शर्मा को बीजेपी ने रविवार को पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के ख़िलाफ़ पार्टी से निकाल दिया था. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से तब निकाला जब अरब के देशों से तीखी प्रतिक्रिया आई और भारतीय राजूदतों को तलब किया गया.
क़तर ने तो भारत से माफ़ी की मांग की है. इसके बाद नूपुर शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ”अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूँ. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुँचाने को लेकर कभी नहीं थी.”
कहा जा रहा है कि फ़रहान अख़्तर ने नूपुर शर्मा के संदर्भ में ही अपना ट्वीट किया है. अरब देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को हटाने का फ़ैसला किया लेकिन इस बात की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि सरकार अपने नागरिकों के विरोध को दरकिनार करती है और दूसरे देशों के सामने झुक जाती है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, ” इतने छोटे छोटे देशों की भारत जैसे महान देश को आँखें दिखाने की हिम्मत हो गई? मोदी जी और भाजपा ने देश का क्या हाल कर दिया. आज हर भारतवासी बेहद पीड़ित है, दुःख की सीमा नहीं.”
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.