फेक ChatGPT ऐप, ज‍िन्हें जल्दी ही अनइंस्टाल कर दें नही तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान

Life Style

Open Chat GPT – AI Chatbot app

गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टिंग में चैटजीपीटी के लिए इस्तेमाल किए गए ओपनएआई के Logo जैसा दिखने वाला Logo है. डेवलपर्स का दावा है कि ये चैट जीपीटी के एक अलटर्नेटिव मॉडल है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप का मुफ्त वर्जन एडवर्टाइजमेंट से ज्यादा भरा हुआ है. इसके लिए ये यूजर्स को ज्यादा फीचर यूज करने के लिए पहले सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहता है.

AI Chatbot – Ask AI Assistant

ये ऐप पहले यूजर को 3-दिन के लिए फ्री ट्रायल के लिए साइन अप करने के लिए कहता है. ट्रायल के पूरा होने पर, यूजर्स को सबस्क्रिप्शन के लिए कहता है. कुल मिलाकर ये ऐप भी बाकी फेक ऐप्स की तरह एडवर्टाइजमेंट ज्यादा शो करता है.

AI Chat GBT – Open Chatbot app

चैटबॉट चैट जीपीटी की तरह आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करता है. ऐप का फ्री वर्जन 4 रिक्वेस्ट की अनुमति देता है इसके बाद ये आपको मेंबरशिप खरीदने या फ्री ट्रयल के लिए साइन अप करने के लिए कहता है.

AI Chat – Chatbot AI Assistant

ऐप एक यूजर इंटरफेस ऑफर करता है जो बिलकुल चैटजीपीटी की मोबाइल साइट की तरह दिखता है. Google लेकिन इस पर गूगल- सर्व्ड एडवर्टाइजमेंट को जेनरेट करता है.

Genie – AI Chatbot

जिनी एआई चैटबॉट ऐप यूजर्स की अन्य ऐप और वेबसाइट्स पर उनकी एक्टिविटीज को ट्रैक करने के लिए रिक्वेसट भजता है और ऐप को इंस्टॉल होे से पहले ही रेटिंग देने के लिे कहता है.


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.