पश्चिम बंगाल: भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने की राज्यपाल से मुलाकात

National

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने गुरुवार को कोलकाता में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलकर अपनी शिकायतें साझा की हैं.

राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘पंचायत चुनाव के दौरान क़ानून का जमकर उल्लंघन हुआ. अपनी जांच में हमने पाया कि पुलिस ने हमलावरों के खि़लाफ़ कार्रवाई करने में कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखाई.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पड़ताल की कि क्या सभी पीड़ितों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई. लोगों ने बताया कि उन्होंने शिकायत तो दर्ज कराई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.’’

रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘‘हमने गवर्नर से मुलाक़ात की और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की मांग की. जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत दुखद है. अब राज्यपाल को फ़ैसला करना है.’’

पश्चिम बंगाल में शनिवार यानी 8 जुलाई को पूरे राज्य में मतदान हुआ था. इस दौरान हुई हिंसा में 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

उसके बाद पुनर्मतदान और मतगणना के दौरान भी कई हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोग मारे गए.

भारतीय जनता पार्टी ने सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एक टीम को इन हिंसक घटनाओं की जांच करने के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर भेजने का एलान मंगलवार को किया था.

प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को कई हिंसक इलाकों का दौरा किया था.

-Compiled: up18 New


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.